रुडकी, अगस्त 2 -- शनिवार को कृभको द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, चौधरी किसान सेवा केंद्र सुसाडी खुर्द में एक किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के हस्तांतरण के अवसर पर वाराणसी उत्तर प्रदेश में हो रहे कार्यक्रम का प्रसारण किसानों को दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर क्षेत्र प्रतिनिधि कृभको अभिषेक कुमार द्वारा किसानों को कृभको संस्था के जैविक उत्पाद तरल जैव उर्वरक, किण्वित ऑर्गेनिक खाद, ऑर्गेनिक पोटाश, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद किसानों को मृदा परीक्षण करा कर संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग एवं मृदा को प्रदूषित होने से बचने के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में आस पास के करीब 50 किसानों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...