सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सीतामढ़ी। विश्व मृदा दिवस पर जिले के सभी प्रखंड कृषि कार्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। बेलसंड प्रखंड के ईिकसान भवन में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ बीडीओ भगवान झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राहुल रंजन, कृषि समन्वयक दिवाकर वात्स्यान, प्रेम चंद्र एवं राजकिशोर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मृदा परीक्षण के आधार पर किसानों को मृदा कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में पचनौर, चंदौली और भंडारी पंचायत के किसानों को मृदा कार्ड प्रदान किए गए। जिससे वे अपने खेतों की भूमि की मृदा गुणवत्ता एवं पोषण तत्वों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विशेषज्ञों ने किसानो को सलाह दी कि वर्तमान में खेतों में लगी बारिश के पानी से मिट्टी का माइक्रोन्यूट्रिएंट्स खतम हो गया है। इ...