भभुआ, जुलाई 28 -- खसरा, खतियान, एलपीसी, अद्यतन लगान रसीद, वारिस प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रति लेकर जाएं शिविर में एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों को देना है मुआवजा घर-घर जाकर रैयतों से शिविर में दस्तावेज संग भाग लेने की कर रहे अपील (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक्सप्रेस-वे निर्माण को ले अधिग्रहित भूमि के मामले में मध्यस्थता न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को जिले के चैनपुर और चांद अंचल के विभिन्न राजस्व ग्रामों के रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए विशेष शिविर लगाया गया। डीएम सुनील कुमार के निर्देश पर शिविर में विभिन्न मौजों के वैसे रैयत, जिनके पक्ष में आर्बिट्रेटर न्यायालय द्वारा मुआवजा दिए जाने का आदेश पारित किया जा चुका है, उन्हें संबंधित गांवों म...