भभुआ, अगस्त 25 -- कैमूर के रामपुर, भगवानपुर, चांद, चैनपुर अंचल के 55 गांवों में लगेगा राजस्व गांवों में 27 अगस्त से 4 अक्टूबर तक कैंप लगाने का निर्देश (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों को मुआवजा भुगतान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसकी तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आर्बिट्रेशन न्यायालय द्वारा पारित आदेश तथा एनएचएआई के परियोजना निदेशक से प्राप्त अनुमोदन के आलोक में जिले के चांद, चैनपुर, रामपुर और भगवानपुर अंचलों के कुल 55 राजस्व ग्रामों के पात्र रैयतों को शिविरों में उपस्थित होकर भुगतान के लिए आवेदन जमा करने को ले आमंत्रित किया गया है। विशेष शिवि...