सोनभद्र, मई 24 -- डाला। हिन्दुस्तान संवाद। चोपन ब्लाक के धौठा टोला स्थित पश्चिमी क्षेत्र में एसीसी कंपनी के किसानों को बिना मुआवजा दिए पारेषण लाइन ले जाने का किसानों ने विरोध किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने एसीसी कंपनी को मुआवजा देने के बाद ही पारेषण लाइन ले जाने का बात सख्ती से कही। चोपन ब्लाक के धौठा टोला में कई महीने से आदिवासी किसानों की भूमि पर विद्युत टावर लगाए जाने की कवायद चल रही थी। इससे किसानों ने नाराज होकर संबंधित विभाग के अधिकारियों समेत सूबे के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड से भी शिकायत किया था। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानो ने बताया कि समय- समय पर विद्युत विभाग और एसीसी कम्पनी के लोगो द्वारा डराया एवं धमकाया जाता था। इससे परेशान होकर आदिवासी किसानों ने जनता दरबार में पहुँच कर भाजपा जिलाध्यक्ष से शिकायत किया।...