देवघर, मई 4 -- मधुपुर। प्रखंड साप्तर पंचायत के कजराबांक में ओलावृष्टि से ग़रीब किसानों की पूरी सब्ज़ी की खेती बर्बाद हो गयी। कांग्रेस के मारगोमुंडा प्रखंड के प्रभारी श्याम और वार्ड पार्षद शबाना परवीन कजराबांक के कुछ किसानों के बुलाने पर वहां गए और उनके उजड़े हुए खेतों को देख कर हैरान रह गए। किसानों ने बताया कि लगभग 50 से 60 बीघा खेत पर ओलावृष्टि हुई थी और भिंडी, पालक, तोरई, करेला, खीरा, कद्दू, लौकी, पालक, मकई आदि सब्ज़ियों की फसल बर्बाद हो गयी। शबाना परवीन ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को फ़ोन कर सारी समस्याओं से अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अगले दिन वीएलडब्ल्यू की टीम भेज कर सर्वे कराने का आश्वासन दिया। शबाना परवीन ने भी अपनी ओर से सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. हफीजुल हसन से आग्रह कर किसानों को उचित मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन दिया।

हि...