मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। जिले में बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित 3000 किसानों को उनकी फसल क्षति के सापेक्ष मुआवजा दिया जा चुका है। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी गोपाल अंजान और शहर विधायक रितेश गुप्ता की मौजूदगी में किसानों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। जबकि, बाढ़ से बचाव और तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर से किए गए कार्यों के बारे में भी प्रस्तुतीकरण किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बताया कि 6021 किसानों के सापेक्ष 3000 किसानों के खातों में करीब 97 लाख रुपये अंतरित किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...