दरभंगा, दिसम्बर 7 -- बेनीपुर। गेहूं के बीज के खेत में अंकुरित नहीं होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी फैलने के मामले से विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कृषि मंत्री राम कृपाल यादव को अवगत कराया। उन्होंने प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। विधायक ने मंत्री से कहा कि शुरुआती समय में 582.96 किलो एचडी 2967 किस्म का गेहूं बीज बेनीपुर में आवंटित किया गया था। किसानों को यह अनुदान राशि पर मुहैया कराया गया था। बुआई के दो सप्ताह से अधिक समय हो जाने पर भी बीज अंकुरित नहीं हो सका। इसके बाद कृषि विभाग ने डीडब्ल्यूवी 343 गेहूं का बीज भी 339.60 किलो अनुदानित दर पर वितरित किया है। खेतों में उसकी बुआई की गई है, जिसके अंकुरण का समय पूरा नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...