उरई, नवम्बर 19 -- उरई। जन संघर्ष मोर्चा ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए वे मौसम बरसात से हुई नुकसान हुई फसलों के मुआवजे व भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। बुधवार को जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक गिरेंद्र सिंह कुशवाहा पदाधिकारी के साथ नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को 6 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए बताया कि जिले में अचानक बे मौसम बारिश होने से किसानों की खेतों में बुवाई की गई मटर व चने की फसल बर्बाद हो गई। वहीं खेतों में खड़ी धान की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है किसानों को आपदा राहत कोष से तीस हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। वहीं किसानों को दोबारा से बुवाई के दौरान खाद उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के बवजूद सड़कों को भी गड्ढा मुक्त नहीं...