चंदौली, जुलाई 22 -- चंदौली, संवाददाता। धान के कटोरे में किसान रोपाई करने में जुट गए हैं। वहीं खरीफ सीजन में किसानों को यूरिया सहित अन्य उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और जिला कृषि विभाग हर स्तर से प्रयासरत है। वर्तमान समय में जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं उर्वरक उपलब्ध है। इफको की एक रैक डीएपी और एनपीके भी जिले को प्राप्त हो गई है। इसे साधन सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है ताकि रोपाई के पीक सीजन में किसानों को यूरिया और उर्वरकों को लेकर परेशान न होना पड़े। किसानों को सानी से खाद मुहैया हो सके। सहकारी संस्थाओं एवं निजी प्रतिष्ठानों को निर्धारित दर पर किसानों को यूरिया वितरण करने का निर्देश दिया गया है। वहीं खाद भण्डारण की अनियमितता पर कठोर कार्यवाई की चेतावनी भी दी गई है। देश के 112 आकांक्षात्मक जिलों में शामिल चंदौली ज...