हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। खरीफ सीज़न में किसानों को राहत मिलेगी क्योंकि जिले में खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। शहर के किला स्टेशन पर एक रैक लगने से किसानों को 1128 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध होगा। इसके दो दिन बाद एक और रैक से 1300 मीट्रिक टन एनपीके आने की उम्मीद है। इस तरह किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सकेगी। कृषि विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि खाद की कमी न हो। कुल 2400 मीट्रिक टन से अधिक खाद सहकारी समितियों और निजी वितरकों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाई जाएगी। जिले के कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि उर्वरक की कोई कमी नहीं है और पिछले साल की तुलना में इस साल उपलब्धता बेहतर है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अगर कोई विक्रेता ज़्यादा कीमत पर या टैगिंग के साथ खाद बेचता है तो वे कंट्रोल रूम मे...