संभल, फरवरी 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त सोमवार को बिहार के भागलपुर से जारी करेंगे। कार्यकम दोपहर 2 बजे से होगा। जिसका प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म और संचार माध्यमों के माध्यम से किया जाएगा। जिसका सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, पल्था और प्रत्येक विकास खंड मुख्यालय पर दिखाया जाएगा। जिसमें कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों के बीज वितरण, प्रशस्ति पत्र भी वितरण किए जाएंगे। किसान अपने विकास खंड मुख्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र और जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनें और कृषि विभाग की योजनाओं और कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...