औरैया, दिसम्बर 12 -- सिंचाई के लिए लंबे समय से पानी का इंतज़ार कर रहे अछल्दा क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी ख़बर है। निचली गंग नहर में पानी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, जिसके बाद विभिन्न रजवाहों और माइनरों में तय तिथियों से पानी छोड़ा जाएगा। सिंचाई विभाग के अनुसार सफाई कार्य पूरे होने के बाद अब रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचाना संभव हो सकेगा। इटावा प्रखंड से निकली निचली गंग नहर में शुक्रवार को पानी बढ़ने के साथ ही विभाग ने मल्होसी, फफूंद और अन्य रजवाहों की आपूर्ति तिथियां घोषित कर दी हैं। मल्होसी से निकला मुहम्मदाबाद रजवाह 13 दिसंबर से पानी प्राप्त करेगा। इसी तरह हरचंदपुर रजवाह में 16 दिसंबर से पानी पहुंचने की संभावना है। फफूंद रजवाह में 15 दिसंबर से पानी मिलने की उम्मीद जताई गई है, जबकि फफूंद रजवाह से निकलने वाले कोठीपुर रजवाह में चल रहे कार्...