गोरखपुर, सितम्बर 20 -- किसानों के लिए रबी वर्ष 2025-26 में राज्य सहायता प्राप्त निशुल्क बीज मिनी किट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत दलहन मसलन चना, मटर, मसूर और तिलहन, राई और सरसों के फसलों के बीजों की सप्लाई शुरू कर दी गई है। ये मिनी किट जिले के सभी विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जिन किसानों के पास न्यूनतम 0.400 हेक्टेयर कृषि भूमि है, वे इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि दर्शन पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी अथवा सहायक विकास अधिकारी (कृषि) से संपर्क कर बीज मिनी किट प्राप्त किया जा सकता है। यदि रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों की संख्या अधिक होती है त...