सीतामढ़ी, जून 8 -- सीतामढ़ी। जिले के किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र मिलेगा। साथ ही खरीफ फसलों का अनुदानित दर पर बीज वितरण में तेजी आएगी। जिससे किसान समय पर खेती के लिए संसाधन जुटा पाएगें। कृषि यंत्र के लिए किसानों को 40 से 80 फीसदी तक अनुदान मिलता है। वहीं खरीफ मौसम की धान सहित मोटे अनाज मड़ूआ, मक्का, बाजरा आदि का बीज वितरण में तेजी आएगा। जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि खरीफ मौसम के मोटे अनाज की खेती के लिए 110 कलस्टरों में बांट कर लक्ष्य प्राप्ति को लेकर खेती करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...