बगहा, जून 2 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। कृषि मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार संचालित विकसित भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नौतन प्रखंड के बरदाहां, उत्तरी तेलुआ एवं दक्षिणी तेलुआ में एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों, नवीन कृषि यंत्रों, एवं सरकार की प्रमुख कृषि योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और टिकाऊ कृषि प्रणाली की ओर उन्मुख करने का प्रयास किया गया। प्राकृतिक खेती की अवधारणा और लाभ पौध संरक्षण के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ दुबे ने प्राकृतिक खेती के सिद्धांतों, जैविक आपादानों के निर्माण व प्रयोग तथा दीर्घकालिक लाभों के बारे में बताया। उन्होंने किसानों को रसायन ...