बिहारशरीफ, जून 1 -- किसानों को मिला मिट्टी जांच, फसल और कीट प्रबंधन का प्रशिक्षण थरथरी में खरीफ महोत्सव में विशेषज्ञों ने दी खेती की नई तकनीकें मछली पालन व बागवानी पर सब्सिडी की दी गई जानकारी फोटो: किसान: थरथरी के ई-किसान भवन में रविवार को खरीफ महोत्सव में किसानों के साथ बीडीओ गौरी कुमारी व अन्य। थरथरी, निज संवाददाता। थरथरी के ई-किसान भवन में रविवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय खरीफ सह शारदीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को अपनी आय बढ़ाने और खेती की लागत कम करने के महत्वपूर्ण गुर सिखाए गए। इस दौरान किसानों को मिट्टी जांच के महत्व, फसल उत्पादन बढ़ाने और कीटों से बचाव की नई तकनीकों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, उन्हें मछली पालन, केला, आम और अमरूद जैसी फसलों पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उ...