पलामू, नवम्बर 27 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला के नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत तुकबेरा पंचायत के सरौना गांव में किसानों को फसल सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को बीजामृत, नीम आधारित कीटनाशी, जीवामृत, ब्रह्मास्त्र एवं बीज उपचार के बारे में बताया गया। कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी पलामू की ओर से आयोजित दो दिनी प्रशिक्षण में नए नए तकनीकी की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में केंद्र और राज्य सरकार के अंतर्गत सभी योजनाओं जैसे पीडीएमसी, केसीसी, ई-केवाईसी आदि के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण का संचालन प्रखंड सहायक तकनिकी प्रबंधक अभिमन्यु प्रसाद ने किया। प्रशिक्षण में नबार्ड परियोजना के कोडिनेटर रवि रंजन कुमार, पवन कुमार आदि सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...