समस्तीपुर, जून 30 -- हसनपुर। चीनी मिल परिसर में अनुदानित दर पर किसानों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। इसका उद्घाटन कार्यपालक अध्यक्ष अशोक मित्तल ने किया। उन्होंने कहा कि अनुदानित दर पर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस यंत्र से सामूहिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। कृषि तकनीक सेवा प्रदाता के तहत 55 किसानों को आर एम बी एवं बीस प्लाव उपलब्ध करायें गये। पदाधिकारियों की टीम ट्रैक्टरों के साथ पांच किलोमीटर दूर सुन्दर बन चौक तक गई। इस संबंध में प्रेगमेटिक्स संस्था के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि कृषि यंत्र उन किसानों को दिया गया है जो अपने इलाके के किसानों के खेतों की जुताई किराये पर करेंगे। प्रबंध निदेशक दुष्यंत बादल ने कहा कि 9 से 12 इंच तक डिस्क प्लाव से जुताई होगी। शम्भू प्रसाद राय बताते हैं कि एक खेत की जुताई में किसा...