पलामू, फरवरी 25 -- पाटन। प्रखण्ड सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 19वीं क़िस्त की राशि रिलीज के उपरांत प्रखंड में आये किसानों को अमरूद का पौधा दिया गया। इस दौरान कृषि विभाग (आत्मा) से चयनित किसानों में निःशुल्क मूंग बीज का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिमन्यु कुमार, मुखिया अखिलेश पासवान, किसान मित्र विनोद प्रजापति, सुधांशु सिंह, कामता प्रसाद,कमलेश कुमार,कमलेश सिंह,हरि नारायण शुक्ला, धनंजय मेहता आदि मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा सरकार हर हाल में किसानों को खुशहाल देखना चाह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...