हापुड़, जुलाई 26 -- जिला प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने किसानों के लिए सब्सिडी वाले उर्वरकों की कालाबाजारी का बड़ा पर्दाफाश किया है। जांच में पाया गया कि बड़ी मात्रा में यूरिया समेत अनेक उर्वरक अवैध रूप से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बेचा जा रहा है। जबकि नियमानुसार इन उर्वरकों को जनपद के बाहर बेचने की अनुमति नहीं है। डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्रेता दो भाईयों के खिलाफ थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही आरोपियों की चार फर्मों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से जनपद के उर्वरक विक्रेताओं में अफरा तफरी मच गई। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि गढ़ रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास विकास कुमार अग्रवाल की दो फर्म मैसर्स दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी (प्र...