चाईबासा, दिसम्बर 8 -- मझगांव। प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा भवन सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड़ प्रमुख सरस्वती चातार,प्रखंड़ विकास पदाधिकारी विजय रंजन तिर्की,अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलखो, कृषि पदाधिकारी सिरीप बास्के,जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय,विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड़ अध्यक्ष राजेश पिंगुवा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया। इस अवसर पर बीडीओ विजय रंजन तिर्की ने रबी सत्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। इनमें सरसों, गेहूं, मसूर और आदि बीज पर सब्सिडी योजनाओं की चर्चा की गई। किसानों से इन योजनाओं का लाभ उठाकर खेतों में उपज बढ़ाने की अपील की गई। इसके अलावा, कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों के ऑनलाइन आवेदन करने की...