मुरादाबाद, मार्च 17 -- गन्ना किसानों की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। गन्ना मिलों और किसानों की ओर से गन्ना बुवाई के लिए महंगा बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। भाकियू ने भी सरकारी रेट पर बीज उपलब्ध कराने की मांग की है। छजलैट क्षेत्र के किसानों की गन्ने की फसल पिछले दो वर्ष से लगतार सूख रही है, जिस कारण इस बार किसानों के पास गन्ने की बुवाई करने को भी गन्ना बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने बताया की गन्ना मिलों द्वारा किसानों को महंगा गन्ना बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि जिन किसानों ने पिछले वर्ष नया गन्ना बीज बदल दिया था वह सात सौ रुपये तक किसानों को बेच रहे हैं, जबकि गन्ना मिलों के प्रबंधकों से बात की गई तो वह किसानों का गन्ना 370 की दर से खरीद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...