हापुड़, फरवरी 15 -- कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़ एवं उद्यान विभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से मसाला परियोजना के अन्तर्गत कृषक गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य परियोजना अन्वेषक डा. मनोज कुमार सिंह के द्वारा और मुख्य अतिथि प्राध्यापक एवं अध्यक्ष (उद्यान) डा. सत्यप्रकाश के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया । प्राध्यापक एवं अध्यक्ष (उद्यान) डा. सत्यप्रकाश ने कृषकों को मसालों की महत्वता को बताते हुए कहा कि इन मसालो का उपयोग मानव जाति में सुरक्षा कवच के रूप में है। मसालों की फसलों की संभावना को देखते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश में एरोमा और सुगंध अधिक और गुणवत्तायुक्त मसालों का उत्पादन किया जा सकता है। भारत में मसालों का उत्पादन करने में प्रथम स्थान ...