अररिया, दिसम्बर 7 -- सिकटी।एक संवाददाता मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा आत्मा के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है, जहां कम जमीन में इसकी खेती कर बेहतर लाभ पा सकते हैं। किसान पाठशाला का आयोजन कर इसके बारे में और भी जानकारी दी जा रही है। किसानों को मशरूम की खेती करने पर सब्सिडी दिया जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड के कौआकोह पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव में किसान पाठशाला का आयोजन कर मशरूम की खेती कर लाभान्वित होने तथा इससे संबंधित प्रशिक्षण को लेकर किसानों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आसपास के विभिन्न गांवों से आए हुए प्रगतिशील किसानों ने कार्यशाला में भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए एटीम पंकज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मशरूम की खेती कर किसान बेहतर लाभ पा सकते हैं। कम जमीन में इसकी खेती आसानी से की जा स...