कटिहार, सितम्बर 11 -- फलका, एक संवाददाता। फलका प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत स्थित पकड़िया गांव में उद्यान विभाग द्वारा मखाना व मशरूम उत्पादन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ रजनी सिन्हा,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर नंदिता कुमारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक के द्वारा मशरूम उत्पादन को लेकर विस्तार रूप से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में दर्जनों किसानों ने मशरूम उत्पादन से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी हासिल की।विशेषज्ञों ने किसानों को मशरूम की खेती के दो प्रमुख तरीकों की जानकारी दी। पहला तरीका मशरूम कीट के माध्यम से उत्पादन और दूसरा तरीका झोपड़ीनुमा घर बनाकर खेती करना है। दोनों ...