गोरखपुर, जून 2 -- जैतपुर, गोरखपुर, हिदुस्तान संवाद।प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ की ओर से सहकारी समिति पिपरौली में 100 मीट्रिक टन की क्षमता के लिए गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है। अब किसानों को प्रयाप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध रहेगा।किसानों को भाग दौङ से काफी राहत मिलेगी।पिपरौली साधन सहकारी समिति का भवन काफी जर्जर हो चुकी थी।रासायनिक खाद डंप रहने से वैसे भी गोदामों की मियाद कम हो जाती है। अब खाद बीज के खराब होने से नुकसान नहीं होगा। सहकारिता विभाग के प्रयास से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से 35 लाख रुपये की लागत से समिति के भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिला सहायक निबंधक सहकारिता नीरज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से सहकारी समिति के भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस नए भवन में दो गोदाम, एक ऑफिस और इंटरलॉकिंग क...