अमरोहा, फरवरी 15 -- हसनपुर। भाकियू बीआरएसएस की पंचायत शनिवार को नगर के ब्लाक परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर हुई। पंचायत के बाद किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। देवेंद्र सैनी ने मांग करते हुए कहा कि किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिलवाया जाए। गजरौला से संभल तक रेल लाइन बिछाई जाए। किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति माह किया जाए। गऊ पालक किसान को प्रतिदिन प्रति पशु 100 रुपये के हिसाब से दिया जाए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि तहसील के गंगेश्वरी ब्लाक के गांव छपना से जल्लोपुर तक जर्जर सड़क को बनवाया जाए। गन्ने का रेट कम से कम 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। छपना में रोडवेज बस स्टैंड बनवाया जाए। बुलंदशहर के मांडू मंदिर से बनने वाले गंगापुल की लंबाई बढ़ाई जाए। उत्तर भार...