रुडकी, फरवरी 1 -- शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को क्षेत्रीय किसानों ने नाकाफी बताया है। किसानों का कहना है कि बजट में किसानों को राहत न देकर उल्टा कर्ज में बढ़ावा दिया गया है। किसानों का कहना है कि उन्हें बजट में कर्ज और ब्याज में छूट तथा कृषि यंत्रों, रासायनिक खादों पर सब्सिडी मिलने की उम्मीद थी। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण्य ने 2025 बजट की घोषणा की है। जिसमें अन्य वर्गों के साथ ही किसानों के लिए भी घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं को क्षेत्रीय किसानों ने नाकाफी बताया है। किसानों का कहना है कि बजट में किसानों की अनदेखी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...