शामली, जून 14 -- भारतीय स्टेट बैंक की मुंडेट खादर शाखा की टीम द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को बैंक द्वारा दी जा रही योजना की जानकारी से रूबरू कराया गया ।इस दौरान किसानों को खेती से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। स्टेटबैंक ऑफ इंडिया की मुंडेट खादर ब्रांच में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित किसान गोष्ठी की अध्यक्षता ब्रांच मैनेजर सिकंदर कुमार ने की। गोष्ठी में मैनेजर सिकंदर कुमार द्वारा किसानों के हित में बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से बैंक किसानों की मदद करता है। उन्होंने किसानों को क्रेडिट कार्ड, विभिन्न लोन आदि के बारे में जानकारी दी। किसानों को फसल बीमा के फायदों के बारे में बताया कि किस प्रकार वह छोटी से पूंजी से अपने आप...