पटना, मई 3 -- किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए पंचायतों में विशेष कैम्प लगेगा। इसे लेकर शनिवार को ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने विद्युत भवन, पटना में समीक्षा बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने दोनों वितरण कंपनियों के अधीक्षण और कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को इस योजना के प्रति व्यापक रूप से जागरूक किया जाए। ऊर्जा सचिव ने कहा कि पंचायत भवनों में विशेष कैंप लगाकर किसानों को कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने किसान सलाहकारों, जीविका समूहों एवं आशा दीदियों से सक्रिय संपर्क कर संभावित लाभार्थी किसानों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया ताकि योजना का लाभ वास्तव में जरूरतमंद किसानों तक पहुंच सके। उन्होंने अधिकारियों को ...