सासाराम, मई 8 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l प्रखंड क्षेत्र के चंदनपुर गांव में गुरुवार को खेती कर रहे किसानों को बिजली कनेक्शन देने हेतु बिजली विभाग द्वारा नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया l जेई कमलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी किसान बोरिंग से कृषि कार्य करते हैं उन लोगों के लिए बिजली कनेक्शन देने के लिए निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया था l जिसमें चार किसानों ने अपना बिजली कनेक्शन लिया l बताया कि इस शिविर का आयोजन बीते बुधवार को भदोखरा गांव में भी किया गया था। जिसमे आठ किसानो ने बिजली कनेक्शन लिया था l उन्होंने प्रखंड के सभी किसानों से बिजली कनेक्शन लेने की अपील की है। मौके पर विभाग के जेई के अलावा संजय कुमार, शाहिद समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...