कटिहार, अक्टूबर 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता खरीफ 2025 के दौरान अगस्त माह में आई बाढ़ ने जिले की खेती-किसानी को गहरी चोट पहुंचाई। कुरसेला, बरारी, प्राणपुर, मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंड के 46 पंचायतों में धान, मक्का एवं अन्य फसलों की 6534.26 हेक्टेयर भूमि बुरी तरह प्रभावित हुई। इस नुकसान का आकलन कर कृषि विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कराई। किसानों द्वारा आवेदन और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कटिहार अनुमंडल के कुरसेला, बरारी और प्राणपुर प्रखंड के 4429 योग्य किसानों को अनुदान राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से कुल 246.56743 लाख रुपये सीधे किसान...