गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बारिश से गुरुग्राम में हुए किसानों के नुकसान का मुआवजा दिया जाए। शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी के जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता ने गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल को मांगों को ज्ञापन दिया। 15 से गांवों में किसानों की जमीन बारिश में डूब गई थी। किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाए। जेजेपी पदाधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर पिछले दिनों में हुई बारीश से हुए जलभराव के कारण खराब हुई फसल और जल निकासी के लिए ज्ञापन दिया। पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव गंगाराम, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान के साथ कार्यकर्ता इकठ्ठे होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान ने बताया कि गांव मांकडोला, बुढेड़ा, धनकोट, खेड़की माजरा, धर्मपुर और दौलताबाद आदि गांवो में इस बारिश से ज्यादा नुकसान ह...