मोतिहारी, अगस्त 20 -- मोतिहारी, हिसं । जिले में किसानों के बीच नारियल व अंजीर के पौधों का वितरण शुरू कर दिया गया है। जिले के किसानों के बीच नारियल व अंजीर के 2765 पौधों का वितरण किया गया है। इसमें नारियल के 1577 व अंजीर के 1188 पौधे शामिल हैं। नारियल व अंजीर के बाग के लिए मिलेगा अनुदान : इस योजना के तहत जिला उद्यान विभाग किसानों को अनुदान का लाभ देगा। नारियल के प्रति पौधे का 85 रुपए दर निर्धारित है। इसपर 75 प्रतिशत यानी 63.75 रुपए प्रति पौधे की दर से अनुदान मिलेगा। किसानों को प्रति पौधे 21.25 रुपए की दर से भुगतान करना होगा। अंजीर के बाग लगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर कुल लागत एक लाख रुपए पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। अनुदान की राशि का भुगतान दो वर्ष में क्रमशः 30 हजार रुपए व 20 हजार रुपए के अनुपात में किया जाएगा। जिले को मिला है लक्ष...