रामपुर, जुलाई 14 -- राजकीय कृषि बीज भंडार चमरौआ पर कृषि विभाग की ओर से संचालित एनएफएसएम एवं आत्मा योजना के अंतर्गत उर्द एवं अरहर की निशुल्क बीज मिनी किटों का वितरण किया गया। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने एवं फसलों से अधिक उत्पादन प्राप्त करने को तकनीकी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि यह वितरण किसान हित योजनाओं के तहत निशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान इन किट का उपयोग कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कृषि विभाग किसानों को हर संभव लाभ पहुंचा रहा है। इस मौके पर ब्लाक क्षेत्र से काफी संख्या में किसानों को बीज की मिनी किटें प्राप्त हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...