मथुरा, नवम्बर 27 -- जिला स्तरीय मिलेट्स मेला में किसानों को बैंक खाते में नॉमिनी बनाने के लाभ बताए। बैंक योजनाओं और साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। सिविल लाइन स्थित जिला कृषि कार्यालय क्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय मिलेट्स मेला में वित्तीय साक्षरता केन्द्र मथुरा के वरिष्ठ सलाहकार अमित चतुर्वेदी द्वारा मेले में आए हुए किसानों को 1930 नंबर की जानकारी दी। फ्रॉड होने पर इस नंबर पर जल्दी से जल्दी शिकायत दर्ज करें, जिससे लाभ मिल सके। साथ ही खाते में नॉमिनी बनाने के लाभ की जानकारी किसानों को दी। बताया कि बैंक खातों में करीब 135 करोड़ जमा है, जिसको लेने वाला कोई नहीं है। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र सिंहा, डीडीएम नावार्ड अभिषेक शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...