हापुड़, फरवरी 28 -- जिले में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है। इसलिए फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए सीडीओ हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में जनपद की तीनों तहसीलों के ग्राम प्रधानों व कोटेदारों के साथ जिला मुख्यालय सभागर में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधानों व कोटेदारों से अपने-अपने गांवों में सहयोग कर किसानों की अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री बनाने की अपील की गई। जिले की तीन तहसीलों में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री(एक फैमिली एक आईडी) बनवाने के लिए शुक्रवार को तीन शिफ्टों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिला मुख्यालय स्थित सभागर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हापुड़ तहसील, दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक गढ़मुक्तेश्वर तहसील और 3 बजे से 4 बजे तक धौलाना तहसील के ग्राम प्रधानों व कोटेदारों को अपने-अपने ...