गया, मई 30 -- गया जी जिले के सभी राजस्व ग्राम में भारत सरकार के एग्रीस्टैक परियोजना के तहत किसानों को फार्मर आईडी बनाया जा रहा है। इसके जिले के प्रत्येक ग्राम में कैम्प आयोजित किया जा रहा है। कैम्प में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारी होकर किसानों को फार्मर आईडी बनाने का कार्य कर रहे है। डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) व अनुमंडल स्तर पर डीसीएलआर को तथा जिला कृषि पदाधिकारी को फार्मर रजिस्ट्री कार्य की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि फॉर्मर रजिस्ट्री कृषि एवं अन्य सेवाओं को किसानों तक पहुंचने तथा लाभान्वित करने में मदद करेगी। फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के लिए किसानों डीबीटी, किसान रजिस्ट्रेशन, आधार न...