फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- नूंह। एसडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को नूंह की अनाज मंडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मंडी में साफ-सफाई, पीने के पानी, नापतोल, बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं लगातार बनी रहनी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि किसानों की फसल को तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जाए और खरीदी गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे खरीद एजेंसियों व मंडी एसोसिएशन के साथ तालमेल बनाकर रबी सीजन की खरीद प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करें। एसडीएम अश्वनी कुमार ने किसानों से भी अपील की कि वे अपनी फसल को पूरी तरह सुखाकर मंडी में लाएं ताकि नमी मानकों के अनुसार रहे और जल्दी खरीद हो स...