कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों का पंजीकरण जारी है। इस योजना में किसानों को केवल एक रूपया आवेदन शुल्क देना होगा। सरकार ने जिले के 19601 किसानों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक 12887 किसानों का बीमा 771 हेक्टेयर भूमि पर कराया जा चुका है। जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा ने बताया कि योजना के तहत किसानों की मकई और धान की फसल का बीमा किया जा रहा है। इसके लिए किसानों का निबंधन ऑनलाइन बीमा प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से कराया जा रहा है। पंजीकरण के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधित कागजात, बटाई प्रमाण पत्र, फसल बुआई प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना आवश्यक है। किसानों की सुविधा के लिए जिला सहकारिता कार...