रांची, जुलाई 25 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीडीओ धीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी लैंपस के सचिव, प्रज्ञा केंद्र संचालक और कृषक मित्र शामिल हुए। बीडीओ ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ने की बात कही। वहीं कृषि पदाधिकारी कमल उरांव ने बैठक में उपस्थित लोगों को निर्देश दिया की अपने पंचायत क्षेत्र के सभी किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक करें। मौके पर वैद्यनाथ ठाकुर, दीपक यादव और रामकुमार महतो आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...