लोहरदगा, जुलाई 18 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीटीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को किसान मित्रों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें किसान मित्रों को बताया गया कि झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार सभी किसानों का फसल बीमा करना आवश्यक है। जिसके अनुसार फसल योजना, मिलेट मिशन योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे के बारे में सभी किसान मित्रों को विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि किसानों से बीमा के लिये प्रति प्लॉट एक रुपये जमा कराया जाना है। मिलेट मिशन योजना के तहत सरकार की ओर से मडुआ लगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ तीन हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भुगतान किया जायेगा। परन्तु इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कम से कम 10 डेसिमल जमीन में मडुआ लगाना होगा। साथ ही आपदा से अन्य किसी तरह से किसानों का फसल नष्...