सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- शिवहर। जिले में हुई भीषण बारिश से धान की फसल को हुए नुकसान को लेकर स्थानीय विधायक चेतन आनंद ने सरकार से किसानों को मुआवजा के रूप में फसल क्षति अनुदान देने की मांग की है उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि 4 अक्टूबर को अचानक आए चक्रवाती तूफान और भारी बारिश के कारण शिवहर विधानसभा सहित पूरे जिले में धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सब्जी की फसल भी बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा है कि सर्वे कराकर किसानों की हुई आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए फसल क्षति मुआवजा भुगतान करने की जरूरत है। ताकि किसान इस भीषण आर्थिक संकट से उबरसके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...