देवरिया, नवम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। किसानों के नुकसान हुए फसल की क्षतिपूर्ति को कांग्रेस व उत्तर प्रदेश किसान सभा ने अलग-अलग प्रदर्शन कर मांग की। दोनों संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शासन को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को दिया। बेमौसम की बारिश से किसानों की फसलों की भारी क्षति हुई है। बीमित के साथ बिना बीमित किसानों को भी क्षतिपूर्ति देने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान पर चिंता जताई गयी। जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल रोशन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। उन्होंने एएसडीएम सीमा पाण्डेय को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान दोहरी मार झेल रहे हैं, एक ओर खेतों में खड़ी धान की फसल लोटपोट हो चुकी है, वह...