संभल, दिसम्बर 25 -- भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन कर किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अवधेश कुमार वर्मा को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार से किसान आयोग के गठन, डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को देशभर में तत्काल लागू करने तथा एमएसपी पर गारंटी कानून बनाए जाने की मांग की। किसानों का कहना था कि गारंटी कानून के अभाव में उनकी फसलों की लूट हो रही है। किसान यूनियन ने मांग की कि किसानों को अपनी फसल का मूल्य तय करने का अधिकार दिया जाए और उन्हें पूर्ण कर्ज मुक्त किया जाए। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की समय-सीमा तय की जाए तथा सभी सहकारी समितियों पर खाद-बीज की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि किसी भी उपभोक...