नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की बारिश और तूफान से बर्बाद हुई धान की फसल के लिए मुआवजा देने की मांग की। संगठन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि दनकौर, दादरी, जेवर के किसानों की धान की फसल तैयार थी, लेकिन बेमौसम बारिश और तूफान ने फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया।इससे किसानों के सामने आजीविका का बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ज्यादातर किसानों ने कर्ज लेकर धान की फसल बोई थी। इसलिए फसल बर्बाद होने से किसान संकट में आ गया है। जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान ने कहा कि किसानों की फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए। इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, कु...