रुडकी, फरवरी 11 -- क्षेत्र के खानपुर गांव में मंगलवार को किसान खेत पाठशाला का आयोजन में देहरादून की टीम ने किसानों को फसलों के रोग और उनके उपचारों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय एकीकृत नाशाजीवी प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा और नितिन कुमार ने किया। किसानों को सब्जियों में लगने वाले कीट और उनके उपचार के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि समय रहते किसानों को फसलों पर दवाई का छिड़काव करते रहना चाहिए। बताया कि किसानों को एक ग्रुप के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसमें फसलों में लगने वाले कीट की जानकारी मिलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...