पटना, दिसम्बर 26 -- किसानों को फसलों के उचित दाम दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण हाट विकसित किए जाएंगे। हरेक प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जा रहा है। कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को मीठापुर स्थित कृषि भवन में आयोजित विपणन कार्यशाला में ये बातें कहीं। उन्होंने किसानों और एफपीओ से अपील की कि बाजार के अनुरूप अपने उत्पाद को बनाएं। कृषि उत्पादों की विश्वस्तरीय पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और गुणवत्ता मानकों को अपनाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को मजबूत बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को लाभकारी और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए लैंड टू कंज्यूमर की सुदृढ़ एवं डिजिटाइज्ड व्यवस्था जरूरी है। इसके लिए ई नाम जैसे प्लेटफार्म को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। प्रधान ...