खगडि़या, अप्रैल 22 -- किसानों को फसलों की मुआवजा के लिए दिया धरना ोज पांच की लीड: किसानों को फसलों की मुआवजा के लिए दिया धरना जल्द क्षति हुई फसलों व आशियाने की जंाचकर की मुआवजे की मांग जांच सही से नहीं होने पर आगामी 27 अप्रैल को जिले के हर गांव में प्रदर्शन की दी धमकी खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले में लगातार भीषण तूफान ने पिछले 15 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किसानो का महीनों का अरमान व गरीबों का आशियाना तोड़ दिया है। कृषि विभाग न सही से फसल व गरीबों के उजड़े हुए आशियाना की जांच कर रहा है। जिससे चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है। यह बातें बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने सोमवार को शहर के एसबीआई बैंक के पास किसानो के धरना को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसानों की गेहूं खेत व खलिहान मे सड़ गया, लेकिन कृषि विभाग अभी त...